चंदौली, मार्च 6 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता । पीडीडीयू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पर मंगलवार को स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती ज्ञान ज्योति पर्व के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कार्यक्रम की शुरुआत की।इस मौके पर दयालु ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने भारतीय संस्कृति व संस्कार को लेकर हमेशा सजग रहे। उन्होंने वेदों की ओर लौटने का आह्वान किया। ताकि देश की संस्कृति को संरक्षित करने में बल मिले। उन्होंने देश में स्वतंत्रता का मंत्र फूका और नारियों के शिक्षा पर विशेष बल दिया। दयालु ने स्वास्थ्य शिविर को भी देखा। इससे पहले यज्ञ में कैलाश किशोर पोद्दार सह पत्नी यजमान रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सत्यार्थ प्रकाश का अध्ययन किया है। उसके अध्ययन से पता चलता है कि...