मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ। आर्य समाज थापर नगर में रविवार को हुए सत्संग में स्वामी दयानंद द्वारा मानव जाति पर किए उपकारों को बताया गया। प्रधान राजेश सेठी ने कहा कि महर्षि स्वामी दयानंद ने मानव जाति पर जो उपकार किए उसकी गणना नहीं की जा सकती। सदियों की मानसिक दासता से मुक्ति दिलाकर हमें आत्म गौरव और स्वाभिमान का भाव जागृत किया। उनका संपूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व सत्य और ईश्वर में अटूट आस्था से अनुप्राणित था। उन्होंने सदैव सत्य को जाना और निर्भीकतापूर्वक उसी का प्रचार और अनुगमन किया। आज भी आर्य समाज उनके मौलिक चिंतन और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्र के जागरूक प्रहरी के रूप में कार्य कर रहा है। राजीव सोनी, करुणा सागर बाली, सुभाष तलवार, भानु बत्रा, अजय प्रेमी, कृष्ण वर्मा, आशीष सेठी, राकेश ओबराय, विजय बंसल, अरविंद गुप्ता मौजूद रहे।

हिं...