लखनऊ, मई 12 -- उपमुख्यमंत्री ने किया महर्षि दयानंद प्रशाल का उद्धाटन लखनऊ, संवाददाता। आर्य समाज मंदिर, गणेशगंज स्थित नवीनीकृत महर्षि दयानंद प्रशाल का उद्घघाटन सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस मौके पर स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी जी ने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नयी दिशा दी। स्वामी जी ने समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से देश भर में डीएवी कॉलेजों की स्थापना करायी। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे शहर में भी डीएवी कॉलेज है, जो निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने संस्था की प्रगति के लिए हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आर्य समाज गणेशगंज के मंत्री मनमोहन तिवारी ने बताया कि आर्य समाज की स्थापना नौ मई 1880 में स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्...