अमरोहा, फरवरी 13 -- बुधवार को नगर के मोहल्ला होली चौक स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में स्वामी दयानंद की 200वीं जयंती वर्ष पर यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के मंत्री अंकित गुप्ता ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती आर्य समाज के संस्थापक, महान चिंतक, समाज-सुधारक और देशभक्त थे। समाज में इनके योगदान की बात करें तो इन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में एक अहम भूमिका निभाई थी। सभा की समाप्ति के बाद हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पुरोहित ज्ञान प्रकाश आर्य, नन्हे सिंह आर्य, महिपाल सिंह गौतम, रोहताश सिंह, विनय गुप्ता, रमेश गुप्ता, नवीन रस्तोगी, अतुल शर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...