बक्सर, जुलाई 31 -- पेज 5, ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर रघुनाथपुर स्थित तुलसी आश्रम में दो दिवसीय जयंती समारोह के तहत प्रथम दिन रामकथा, संगीतमय सुंदरकांड पाठ और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में लोगों ने महाकवि गोस्वामी तुलसीदास को श्रद्धा से याद करते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर कथावाचक पंडित राजू मिश्रा द्वारा रामकथा एवं तुलसीदासजी के जीवन चरित्र का संगीतमय रूप से वर्णन किया गया। रामकथा के साथ साथ सुनील चौबे एवं अंजनी चौबे द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। जिससे तुलसी आश्रम का माहौल भक्तिमय हो उठा। वक्ताओं ने कहा कि गोस्वामीजी का महाकाव्य रामचरितमानस युगधर्म के साथ ही मानव जीवन की आचार संहिता है। रामचरितमानस लोक कल्याण और लोक धर्म का संदेश देते हुए समाज में...