दुमका, जून 1 -- जरमुंडी। निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर डॉ कैलाशानंद गिरि ने शनिवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर में महामंडलेश्वर डॉ कैलाशानंद गिरि के तीर्थपुरोहित पंडित रूपेश झा लाली ने अपने सहयोगियों के साथ उन्हें विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। बताते चलें कि शनिवार को महामंडलेश्वर डॉ कैलाशानंद गिरि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने दर्जनों शिष्यों के साथ बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्हें तीर्थपुरोहित पंडित रूपेश झा और उनके सहयोगियों ने स्वस्तिवाचनपूर्वक पूजा का संकल्प कराया और स्वामी जी को बाबा मंदिर के गर्भगृह में नागेश ज्योतिर्लिंग की षोडशोपचार विधि से पूजा कराई। बाबा मंदिर में पूजा कराने के बाद स्वामी जी ने मैया पार्वती,काली माता और राजराजेश्वरी पीतांबरा माता बगलामुखी की भी पू...