मुजफ्फर नगर, मई 8 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास महाराज आश्रम मे पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बह्मलीन संत स्वामी ज्ञान भिक्षु महाराज की समाधि पर नमन किया व आगामी विशाल सतसंग कार्यक्रम की जानकारी की। संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास महाराज आश्रम में आगामी 10 व 11 जून को 12वें विशाल सतसंग का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना जताई गई है। आश्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने ब्रह्मलीन संत सतगुरु स्वामी ज्ञान भिक्षु महाराज व सत गुरु समनदास महाराज को नमन किया। साथ ही कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। आश्रम के सेवक संदीपदास ने बताया कि आगामी 10 जून को विशाल शोभायात्रा व रात्रि में सत्संग होगा। 11 जून को विशाल भंड...