नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- कॉलेज छात्राओं के आरोपों में घिरे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थसारथी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। दिल्ली पुलिस को शुरुआती सुरागों से पता चला है कि स्वामी चैत्यानंद कुछ समय के लिए मुंबई में थे। पुलिस को शक है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अपना हुलिया बदल लिया है और मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पता चला है कि आरोपी ने विदेश भागने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जिस समय उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, वह लंदन में थे, लेकिन बाद में भारत लौट आए। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल फोन में महिला हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज तक रिमोट एक्सेस था। इसके अलावा उन्होंने हॉस्टल में अपना आवास भी बना रखा है, जिसमें 75 छात्राएं रह सकती ...