देवरिया, जनवरी 1 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार में बुधवार को कॉलेज के संस्थापक स्वामी चंद्रशेखर गिरि महाराज की 44वीं पुण्यतिथि मनाई गई। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, कर्मचारियों और गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंधक व देवाश्रम मठ लार के पीठाधीश्वर महंत स्वामी अभयानंद गिरि ने कहा कि स्वामी चंद्रशेखर गिरि महाराज ने शिक्षा के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि संस्थान की प्रगति सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है और भविष्य में भी इसी तरह कार्य कर ऋषि-मुनियों के सपनों को साकार करना होगा। प्राचार्य बीएन सिंह ने कहा कि एक समय संस्थान में शिक्षकों का अभाव था, लेकिन अब सभी...