वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी। रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी गौतमानंद महाराज ने सोमवार को मां अन्नपूर्णा का दर्शन किया। उन्होंने मां के गर्भगृह में विशेष पूजन किया। पूजन के बाद उन्होंने पांच बार गर्भगृह की परिक्रमा की। मंदिर के महंत गोस्वामी शंकरपुरी महाराज ने स्वामी गौतमानंद का अभिनंदन किया। उन्हें मठ-मंदिर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें प्रसाद स्वरूप माता की चुनरी और मां अन्नपूर्णा का चित्र भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...