मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- वीतराग स्वामी कल्याण देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरला में सोमवार को स्वामी कल्याण देवजी महाराज की पुण्यतिथि मनाते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय प्रबंधक एडवोकेट मुनेश चंद त्यागी व प्राचार्य डॉ मनोज कुमार द्वारा स्वामीजी को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामीजी तीन सदी के युगदृष्टा थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर सैकड़ों शिक्षा संस्थाएं खोली, जिनमें वर्तमान में हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान उप-प्राचार्य डॉ अमरीश कुमार, नागेंद्र शर्मा, पीयूष वर्मा, हरीश कुमार, निशी चौधरी, कंचन देवनानी, रजनीश कुमार, योगेश कुमार, महेश कुमार और शशांक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...