मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 21 वीं पुण्यतिथि 14 जुलाई दिन सोमवार (आज) को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के ट्रस्टी ओमदत्त देव ने बताया कि पद्मश्री एवं पद्मभूषण से अलंकृत महान संत विभूति स्वामी कल्याणदेव जी महाराज का पुण्यतिथि समारोह श्री शुकदेव आश्रम श्री डोंगरे भागवत भवन में प्रातः 10.30 से 12.00 बजे तक आयोजित होगा। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज के सानिध्य में हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिक्षा ऋषि के समाधि मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सिद्ध अक्षय वट तथा श्री शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे। सभा की अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व ड...