मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने शुकतीर्थ धाम में निर्माणाधीन विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ में परिक्रमा मार्ग पर महाभारत काल तथा भागवत कथा से सम्बंधित स्मारक लगाए जाएंगे। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम पहुंचे यूपीएसटीडीएस के महा प्रबंधक सिंह ने अक्षय वट की परिक्रमा कर श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन और पूजन कर स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर में श्रद्धाजंलि अर्पित की। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज से तीर्थ विकास कार्यो पर चर्चा की और आशीर्वाद लिया। एमडी ने कहा कि शुकतीर्थ के महत्व और इतिहास को संरक्षित करने को सीएम योगीजी बेहद गम्भीर है। तीर्थ में पर्यटन निगम अपने विकास कार्य समय से पूरा करेगा। परिक्रमा मार्ग को दर्शनीय, जनसुलभ बनाएंगे। पीठाध...