मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। इन दिनों वे स्वामी जी बिहार के चुनावी दौरे पर हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर गौ-रक्षक उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का एलान किया है। मुजफ्फपुर के सिकंदरपुर स्थित श्री राणी सती मंदिर में शुक्रवार को उनके आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें उनके दो दिवसीय मुजफ्फरपुर में कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बताया गया कि स्वामी जी का आगामी पांच अक्टूबर को शहर में आगमन होने जा रहा है। वे संध्या में शिवहर से मुजफ्फपुर आएंगे। मेडिकल ओवर ब्रिज के पास आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां से वे रात्रि विश्राम के लिए भीमसेरिया हाउस, देवी प्रसाद भीमसेरिया मार्ग पुरानी गु...