नई दिल्ली। एएनआई, मई 5 -- श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और मथुरा कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को 'नकली शंकराचार्य' बताया है। इसके साथ ही उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बार-बार निंदा करके राजनीतिक हित साधने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मोदी सरकार के मुखर आलोचक माने जाते हैं। उन्होंने राम मंदिर और हिंदू धार्मिक मामलों से जुड़ी नीतियों को लेकर कई बार सरकार पर सवाल उठाए हैं। स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने रविवार को दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "वह एक नकली शंकराचार्य हैं।" उन्होंने आगे कहा, ''वह हर दिन जो हमारे प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाने का पाप कर रहे हैं, वो किसी स्वामी का काम नहीं है। उन्हें किस...