मथुरा, मई 8 -- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में वाराहघाट स्थित ब्रज धाम आश्रम पर गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अध्यात्म, परमार्थिक सेवा प्रकल्पों के लिए महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज राष्ट्रीय सनातन गौरव सम्मान प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। ब्रज प्रदेश अध्यक्ष पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि स्वामी अनंतानंद द्वारा संत, ब्राह्मण एवं दीन दुखियों की सेवा उनके द्वारा मानव सेवा ट्रस्ट से निरंतर की जा रही है। स्वामी अनंतानंद ने कहा कि संस्कृति संस्कार एवं राष्ट्र सेवा इस समय परम आवश्यकता है। इससे पूर्व श्रीहरि सुरेशाचार्य, आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी, रामविलास आचार्य एवं राजेश पाठक ने स्वामीजी को बांके बिहारी महाराज का स्मृति चिन्ह, प्रसादी माला व पटुका पहनकर उनको सम्मानित किया । इस अवसर पर बालो पंडित, ...