गोंडा, अप्रैल 6 -- छपिया। भगवान घनश्याम महाराज की जन्म स्थली स्वामिनारायण मंदिर में पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। प्राकट्य उत्सव पर विविध रंगों की छटा देखने को मिली । मंदिर परिसर में नृत्य और संगीत का अनूठा संगम हुआ। धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान के साथ अन्नकूट छप्पन भोग दर्शन महोत्सव और महा अभिषेक का आयोजन किया गया। रविवार सुबह से हरिभक्तों और संतों ने पवित्र नारायण सरोवर में स्नान और पूजन किया। सांख्य योगी बहनों और महिलाओं ने भक्तिमय नृत्य के साथ खुशियां मनाई। लगा अन्नकूट छप्पन भोग: संतों ने पवित्र नारायण सरोवर से जल लाकर पंचामृत, फलों, अन्न का रस और केसर से महा अभिषेक किया गया। भगवान का दिव्य स्वर्ण श्रृंगार किया गया है। नये वस्त्र पहनाकर धनुष-बाण धारण कराया गया। निज मंदिर और भगवा...