महाराजगंज, सितम्बर 12 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। स्वामित्व योजना में गड़बड़ी के एक मामले में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा एक्शन लिया है। स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण में अनियमितता मिलने पर राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया है। इस मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी गई है। वर्ष 2023 में ड्रोन सर्वे के दौरान तत्कालीन लेखपाल फेंकू प्रसाद ने निचलौल के ग्राम भेड़िहारी में स्थित गाटा संख्या 59/0.061 हेक्टेयर (आबादी श्रेणी 6-2) पर कवलपाती पत्नी शम्मू का नाम प्रारूप-5 में त्रुटिपूर्ण रूप से अंकित करा दिया था। प्रारूप-10 (घरौनी प्रमाण पत्र) वितरण के बाद आवेदिका द्वारा उक्त भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद की जांच में पाया गया कि उक्त भूमि ड्रोन सर्वे के पूर्व वर्ष 2022 में ही भोजई पुत्र त्रिवेनी व लालबहादुर पुत्र कुमार द्वारा विन...