फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बुधवार को निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ संपत्ति कर और स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक की । इसके लिए अधिकारियों को स्वामित्व योजना के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निगमायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने अधिकारियों से कहा कि लाल डोरा की आबादी वाली संपत्ति के कागजातों को निगम कार्यालय में जमा करने के बाद लाभार्थी नगर निगम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर एक रुपये में रजिस्ट्री करवाकर मालिकाना हक ले सकता है। जब तक नगर निगम की ओर से सर्टिफिकेट जारी नहीं होगा, तब तक संपत्ति मालिक रजिस्ट्री नहीं करवा सकेगा। इसलिए इस योजना का लाभ देने के लिए लोगाें के घरों पर जाकर सत्यापन कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस योजना को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुरू किया है। सभी अधिकारी अपने-अप...