फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद। नगर निगम ने लाल डोरा और आबादी क्षेत्र की प्रॉपर्टियों को मालिकाना हक देने के लिए शनिवार को क्षेत्रवार कैंप लगाए। इससे लोग सिर्फ एक रुपये में लोगोंको उनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की गई। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि लाल डोरा या आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने पुराने दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बनवाकर केवल एक रुपये में रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इससे उन्हें न केवल मालिकाना हक मिलेगा, बल्कि सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने का रास्ता भी खुलेगा। इसके लिए जरूरी है कि व्यक्ति कम से कम 10 वर्षों से उस प्रॉपर्टी में रह रहा हो और उसके पास 10 साल पुराना बिजली या पानी का बिल या राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित अन्य दस्तावेज हों। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा इन क्षेत्रों...