बगहा, मई 15 -- वाल्मीकिनगर, एप्र। भीषण गर्मी के कारण वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में जानवरों की चहलकदमी बढ़ी है। बुधवार की दोपहर बेहद खतरनाक प्रजाति का सांप रसेल वाइपर वन क्षेत्र से भटक कर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल चौक स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन कैंप में पहुंच गया। जिसे देख महिला स्वाभिमान बटालियन परिसर में कार्य कर रहे मजदूरों के बीच अफरातफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना बीएमपी बटालियन के कर्मियों ने वाल्मीकिनगर स्थित वन कार्यालय को दी। सूचना पर वन विभाग के स्नैक कैचरों की टीम मौके पर पहुंची। घंटों के मशक्कत के बाद रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि रसेल वाइपर की ल...