जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- किंजर , एक संवाददाता किंजर थाना क्षेत्र के किंजर ग्राम के उज्जैन पट्टी मोहल्ला स्थित किराए के मकान में रह रहे गृह स्वामी विकास शेखर के घर से 6 अक्टूबर को दिन के उजाले में नगद सहित सोने- चांदी के कई जेवरात सहित पीतल का बर्तन की चोरी हो गई थी। इस मामले में किंजर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। शुक्रवार की दोपहर बिहार पुलिस का स्वान दस्त अपने कुशल प्रशिक्षण के साथ चोरी वाली घर के पास पहुंचा। कुत्ता काफी देर तक घटनास्थल के पास इधर-उधर घूमता रहा फिर दस्ता में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी वापस चले गए। इस संबंध में किंजर थाना अध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि स्वान दस्ता से कोई खास बेनिफिट पुलिस को नहीं मिला है। लेकिन पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है वैसे इस घटना में चोरी गई कुछ सामान भी बरामद हुए हैं। फोटो- 10 अक्टूबर अरवल...