बगहा, नवम्बर 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय इग्नू वश्वि का सबसे बड़ा दूरस्थ शक्षिा वश्विवद्यिालय है और इसके छात्र-छात्राओं को स्वाध्याय को अपनी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हस्सिा बनाना चाहिए, जिससे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। उक्त बातें एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने सोमवार को कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में जुलाई सत्र में नव-नामांकित छात्र-छात्राओं का परिचय समारोह में कही। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक आकाश अवस्थी ने कहा छात्रों के साथ इग्नू से संबंधित सभी तकनीकी एवं शैक्षणिक प्रक्रियाओं की वस्तिृत जानकारी साझा की, ताकि उन्हें अध्ययन के दौरान किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।समन्वयक डॉ. योगेंद्र सम्यक ने छात्रों को असाइनमेंट से संबंधित आम त्रुटियों के बारे में जागरूक किया और बत...