दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पेंशनर समाज के प्रशाल में शनिवार को अध्यक्ष लक्ष्मी कांत ठाकुर के सभापतित्व में बैठक आयोजित की गई। जिसकी शुरुआत गत माह के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए हुई। स्वाधीनता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए कई उपसमितियां का गठन किया गया तथा झंडोत्तोलन का समय 11 बजे पूर्वाह्न निर्धारित किया गया। समाज के राज्य इकाई के द्वारा 20 अगस्त तक प्रधानमंत्री को उपायुक्त दुमका के माध्यम से ज्ञापन देने और राशि उपलब्ध कराने का जो आदेश प्राप्त हुआ है उस पर काफी चर्चा किया गया। साथ ही 3 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने की जानकारी भी दी गई। बैठक में संरक्षक हीरा लाल साह, उपाध्यक्ष द्वय अरुण कुमार झा,रामानंद मिश्र, संयुक्त सचिव द्वय माधव कुमार सिंह व बालकिशोर कापरी मीडिया प्रभा...