मिर्जापुर, अगस्त 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में भारत की स्वतंत्रा के 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शुक्रवार (15 अगस्त) के कार्यक्रमों की रूप-रेखा जारी की गई। सुबह सात बजे से जीडी बिनानी पीजी कॉलेज से कलक्ट्रेट तक क्रास कंट्री रेस, सुबह 7:30 बजे शहीद उद्यान नारघाट में शहीदों की प्रतिमाओं पर जिलाधिकारी माल्यार्पण करेंगे। सुबह 8 बजे सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे शिक्षण संस्थाओं,एतिहासिक चुनार किला झंडारोहण करने के बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा सुबह 10 बजे ही जिला महिला चिकित्सालय एवं मंडलीय अस्पताल,वृद्धाश्रम में फल विरतण कार्यक्रम होगा। 10:30 से 11:30 बजे तक राजकीय इंटरमीडिएट काल...