नई दिल्ली, जून 25 -- बाजार में मिलने वाली खाने की चीजों को घर पर बनाकर अलग ही खुशी मिलती है। साथ ही घर पर बनी चीजों का स्वाद भी अलग होता है क्योंकि घर पर किसी भी डिश को बनाने के लिए बिना केमिकल वाली ताजी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप सैंडविच खाना पसंद करते हैं तो इस बार चीज बर्स्ट पिज्जा सैंडविच बनाकर खाएं। इस सैंडविच को घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। वहीं जो लोग घर से दूर नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहते हैं वह भी इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं। नाश्ते से लेकर ईवनिंग स्नैक तक में आप इस सैंडविच का खा सकते हैं। यहां सीखिए घर पर कैसे तैयार करें ये जायकेदार सैंडविच।चीज बर्स्ट पिज्जा सैंडविच बनाने के लिए आपको चाहिए 6 ब्रेड स्लाइस 1 बड़ा चम्मच स्वीट कॉर्न 1 बड़ा चम्मच हरी शिमला मिर्च 1 बड़ा चम्मच पीली शिमला मिर्च ...