फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की दोनों ब्रांचों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्पोर्ट्स मीट की शुरूआत शनिवार को हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मंत्री राजेश नागर थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज फहराकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में परिजन और बच्चों के मनोरंजन के लिए एक आकर्षक कार्निवल का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न तरह के खेल की व्यवस्था की गई। कार्निवल में लगाए गए स्टॉलों पर बच्चों के लिए रिंग टॉस, बलून डार्ट, हिट द टारगेट, मिनी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ सहित कई रोचक खेलों का आनंद लिया। वहीं दूसरी ओर, स्वाद के शौकीन पेरेंट्स और बच्चों के लिए चटपटे व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई। जिसे स्कूल के बच्चों और टीम ने मिलकर संचालित किया।

हिंदी हिन्...