नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- How to Make Hari Bhari Paneer: हरी-भरी पनीर एक हरी सब्जियों से बनी स्वादिष्ट रेसिपी है जो ना सिर्फ देखने में आकर्षक लगती है बल्कि इसमें भरपूर आयरन, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं। पालक, हरी मिर्च और पुदीने की ताजी खुशबू इसे एक खास फ्लेवर देती है। यदि आप रोजाना कुछ हल्का, स्वादिष्ट और पौष्टिक जोड़ना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है।आवश्यक सामग्री: पनीर- 250 ग्राम (क्यूब्स में कटे), पालक- 2 कप, हरी मटर- आधा कप, धनिया पत्ती- 1 कप, पुदीना- ½ कप, हरी मिर्च - 2, अदरक- 1 इंच, लहसुन- 3-4 कलियां, प्याज- 1 बारीक कटा, टमाटर- 1, तेल- 2 tbsp, जीरा- 1 tsp, नमक स्वादानुसार, गरम मसाला- ½ tsp, क्रीम/दही- 2 tbsp (वैकल्पिक)बनाने की विधि:पालक, धनिया, मटर और पुदीना को ब्लांच कर पीस लें। इसमें अदरक, लहसुन और हर...