बलरामपुर, नवम्बर 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। डिवाइन पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ आकर्षक स्टाल लगाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने किया। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल पर जाकर उनकी प्रतिभा की सराहना कर खाद्य सामग्रियों का स्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक गतिविधियों का विकास जरूरी है। कहा कि बाल मेला ऐसा दिन होता है जो बच्चों को वर्ष भर इंतजार रहता है। स्टॉल पर बच्चों ने चाऊमीन, बर्गर, नमकीन टिकिया समोसा दही बताशा आदि लगाकर सभी को कौशल विकास की भी सीख द...