जामताड़ा, अक्टूबर 19 -- स्वादिष्ट मिठाइयों की खुशबू से महक उठा शहर बाजार, दीपावली को लेकर जमकर हो रही है खरीदारी जामताड़ा, प्रतिनिधि। दीपावली का त्यौहार बिना मिठाई के फीका नजर आता है। इसलिए जामताड़ा के बाजार में तरह-तरह के स्वादिष्ट और आकर्षक मिठाइयां ग्राहकों के लिए सजी हुई है। जिसमें खोया की मिठाइयां, छेना की वेरायटी और लड्डू इत्यादि शामिल है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार की ओर से खोया के तरह-तरह के आकर्षक मिठाई का पैकेट तैयार करके रखा गया है। 250 ग्राम से 2 किलोग्राम तक का पैकेट शहर के विश्वसनीय मिठाई दुकानों में सजी हुई है। दीपावली के अवसर पर जामताड़ा बाजार रंग-बिरंगी मिठाइयों से सज गया है। जिससे शहर में मिठास की खुशबू फैल गई है। मोतीचूर के लड्डू, गुलाब जामुन और काजू बर्फी जैसी मिठाइयां ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। दी...