चित्रकूट, नवम्बर 10 -- चित्रकूट, संवाददाता। मुख्यालय कर्वी में नगर क्षेत्र समेत पांचो ब्लाकों की रसोइयों की पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 30 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। समिति ने मेन्यू के तहत मेवायुक्त खीर बनवाई। प्रतियोगिता में रसोइया सविता कंपोजिट विद्यालय लोढवारा प्रथम, कलावती लोढवारा द्वितीय व कुंजनपुरवा की निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी को पुरस्कार के तौर पर निर्धारित धनराशि पोर्टल के माध्यम से उनके खाते में भेजी गई। इसके साथ ही प्रमाण पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया। निर्णायक के तौर पर डीआईओएस रविशंकर, बीएसए बीके शर्मा के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रवक्ता गृह विज्ञान जीजीआईसी कर्वी, महिला अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ने भूमिका निभाई। बीएसए ने कहा कि यह प्रतियोगिता मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयो में का...