कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में सौरिख रोड पर सेंट पॉल स्कूल के पास स्थित बृजदयाल ऑर्थो केयर एंड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंची विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडेय ने यहां भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया और कहा स्वस्थ जीवन के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं आवश्यक हैं। यहां के ऑर्थो सर्जन डॉ.एस.चंद्रा ने महानगरों जैसी सुविधा उपलब्ध करवा कर उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके लिए बधाई के पात्र हैं। विधायक अर्चना पांडेय ने यहां भर्ती कन्नौज नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी रामसनेही के 28 वर्षीय पुत्र चंद्र सिंह से वार्ता की। उसने बताया वह मोबाइल कंपनी में काम करता है। कुछ माह से उसे दर्द के साथ चलने में काफी दिक्कत हो रही थी। कानपुर में दिखाया, तो लाखों रुपये का खर्च बता दिया। पता चलने पर यहां आया तो बहुत कम खर्चे में मेरा कूल...