घाटशिला, फरवरी 14 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के जुड़ी मौजा स्थित स्वाति उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के बंद सीमेंट कंपनी के जमीन दाताओं ने गुरुवार को कंपनी खोलने एवं एकरारनामा अनुसार नौकरी देने की मांग लेकर एक दिवसीय धरना दिया। जमीन दाताओं के आंदोलन का समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने मौके पर पहुंचकर किया। चंपई सोरेन ने पहले जमीन दाताओं से मामले की जानकारी ली। मौके पर जमीन दाताओं ने कहा कि वर्ष 2006 में कंपनी ने 80 जमीन दाताओं से जमीन लेकर सीमेंट कंपनी खोला। वर्ष 2017 में कंपनी बंद हो गई जिससे जमीन दिए रैयतदार बेरोजगार हो गए। जमीन दाताओं से कंपनी ने नौकरी देने का एकरारनामा किया, लेकिन बीते 8 वर्षों से कंपनी बंद कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि अब यह कंपनी किसी नंदकिशोर अग्रवाल, रायपुर के द्वारा खरीदा गया है। कंपनी ने 80 जम...