सहरसा, फरवरी 1 -- महिषी । एक संवाददाता श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तीसरी और अंतिम शाम मुम्बई से आये पार्श्वगायिका स्वाति शर्मा एवं हास्य अभिनेता किशोर भानुशाली के नाम रहा। दोनों ने अपनी प्रस्तुति से सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान युवाओं के दिलो पर राज करते उन्हें नचाते रहे। उद्घोषिका शशि प्रभा ने जैसे ही मशहूर पार्श्व गायिका स्वाति शर्मा के मंच पर आने की घोषणा की कि दर्शकों का जोश और उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया। गायिका ने आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए गीत के साथ अपनी गायन यात्रा शुरू किया। उसके बाद कजरा मोहब्बत वाला, सुर में से लिखे तेरे वादे, मेरा चैन वैन सब उजड़ा, केसरिया तेरा इश्क है पिया, पंजाबी गीत लंम्बर गिरी व तू राजी से दर्शकों के उमंग भर दिया। उसके बाद एक हो गए हम और तुम, लैला मैं लैला कैसी मैं लैला, ये मेरा दिल प्या...