नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वर्ष 2016 में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को गवाहों से पूछताछ और जिरह की गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 30 जून के लिए सूचीबद्ध कर दी है। सुनवाई के दौरान सब-इंस्पेक्टर जगरोशनी और एसीपी अरुण चौहान से पूछताछ और जिरह की गई। वहीं, गवाह वीरेंद्र पासवान को जारी समन बिना तामील के वापस आ गया है। चूंकि रिपोर्ट के अनुसार दिया गया पता नहीं मिल पाया। उन्हें अगली सुनवाई पर जिरह के लिए बुलाया गया है। बता दें कि 15 अप्रैल को स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में बेल बांड भरा था। 13 फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले में मालीवाल के खिलाफ दर्ज प्र...