नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को वर्ष 2016 में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में तीन गवाहों के बयान दर्ज किए गए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई नौ जून को तय की है। सुनवाई के दौरान स्वाति मालीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुईं। सुनवाई के दौरान गवाह अमित कुमार, अनीम अग्रवाल और शैलेंद्र सिंह के बयान दर्ज किए गए। वहीं, एक अन्य गवाह आसिफ खान का वर्तमान पता नहीं मिलने के कारण जिला पुलिस उपायुक्त के जरिये उन्हें तलब करने की कोशिश नाकाम रही। जिस कारण उन्हें गवाहों की सूची से हटा दिया गया। अदालत ने मामले के अन्य तीन गवाहों को थानाध्यक्ष के माध्यम से...