दिल्ली, फरवरी 24 -- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरखा सिंह के मेडिकल दस्तावेजों की जांच करने का आदेश दिया है। बरखा सिंह पूर्व DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ एक मामले में शिकायतकर्ता हैं। बरखा सिंह के वकील ने मेडिकल कारणों से कोर्ट में पेशी से छूट मांगी थी। यह मामला मालीवाल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली महिला आयोग (DCW) में भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। स्वाति मालीवाल और तीन अन्य कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। मालीवाल और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। स्वाति मालीवाल के वकील संजय गुप्ता भी पेश हुए। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने जांच अधिकारी (IO) को बरखा सिंह के वकील द्वारा मेडिकल आधार पर छूट मांगने के लिए दाखिल किए गए मेडिकल दस्तावेजों को वेरिफाई करने का निर्देश दिया। वकील ने...