नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फैलाने के बाद गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के मद्देनजर केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेड लगाए हैं और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पार्टी के मुखिया के खिलाफ लगातार हमलवार हैं। वह दिल्ली की विभिन्न समस्याओं को उठाकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रही है। चुनाव के दौरान उन्होंने आप सुप्रीमो के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। वह सड़क, सीवर, सफाई, पानी आदि का मुद्दा लगातार उठा रही हैं। आज वह सड़क से गाड़ियों में कूड...