नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आम आदमी पार्टी (आप) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपने दल और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर लगातार हमलावर हैं। चुनाव के बीच दिल्ली में खराब सड़क, पानी और सफाई-सफाई का मुद्दा उठा रहीं मालीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ा कदम उठाया। स्वाति मालीवाल गाड़ियों में कूड़ा भरकर केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंच गईं और उड़ेलना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद मालीवाल को पुलिस बस में बिठाकर ले गई। जाते हुए मालीवाल ने कहा, 'आज पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गई है। मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने आई थी, यह कूड़ा कहां फेंके दिल्ली। सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी। मैं ना इनके गुंडों से डरती ना इनके पुलिस से।' स्वाति मालीवाल अपने समर्थकों के साथ विकासपुरी पहुंचीं। यहां स्थानीय लोगों के सा...