नैनीताल, सितम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर की वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी स्वाति जोशी को सेंट्रल कॉलेज काठमांडू में एक से नौ सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस क्लाइमेट चेंज एंड इट्स इफेक्ट की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय शोधार्थी अवॉर्ड से नवाजा गया है। स्वाति अपना शोध कार्य प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट और प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में कर रही हैं। उन्होंने इस कांफ्रेंस में भारतीय मेजर कार्प में पाए जाने वाले बैक्टीरिया की पहचान और पृथक्करण पर शोध प्रस्तुत किया। स्वाति को इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में यंग वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर ...