मथुरा, अगस्त 26 -- थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मालगोदाम रोड से सटीक सूचना एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से नशे के इंजेक्शन, सिरिंज बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि सोमावर रात प्रशिक्षु सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में वह, स्वाट टीम प्रभारी छोटेलाल, उप निरीक्षक मांगेराम, कौशल किशोर, अरविन्द सिवाल ने भ्रमण पर थे। तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे के इंजेक्शन आदि लेकर नेपाल होटल से आगे माल गोदाम रोड़ की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर सोमवार रात करीब तीन बजे मालगोदाम रोड से एक व्यक्ति नशे के इंजेक्शन व सिरिंज कही लेकर जाते समय गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...