पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। उच्च न्यायालय ने मोटर वाहन दुर्घटना प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी एसके सिंह को जनपद खीरी लखीमपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात किया है। सोमवार को जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में एसके सिंह के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने उन्हें दोशाला भेंट कर, बांसुरी देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। खीरी लखीमपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग से जन सामान्य को समय रहते सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डूंगराकोटि ,स्पेशल जज राम किशोर, अपर जिला जज महेशानंद झा, स्पेशल जज अनु सक्सेना, सीजेएम मंगल देव सिंह, एसीजेएम सतीश कुमार, सिव...