गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में मंगलवार को बीएड और डीएलएड सत्र-2025-27 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2024-26 के प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत सुभाष पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मौसमी भद्रा, महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस, प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण ने दीप जलाकर किया। मौके पर महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस ने कहा कि स्वागत समारोह का आयोजन हर सत्र में प्रशिक्षकों के लिए बहुत ही यादगार पल होता है। प्राचार्या मौसमी भद्रा ने कहा कि नया सत्र शिक्षक प्रशिक्षण में ढेर सारी उमंगों, योजनाओं और कार्यक्रमों का सम्मिश्रण होता है। डॉ अनु...