जमुई, जून 27 -- झाझा । नगर संवाददाता स्वागत सप्ताह के चौथे दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलबिंदा में बच्चों को पुष्प देकर एवं चंदा लगाकर बुधवार को स्वागत किया गया। स्वागत सप्ताह के चौथे दिन सरकार के द्वारा निर्धारित बच्चों के लिए रीडिंग एक्सप्रेस के तहत विद्यालय सजना गीत बजाना और बच्चों का स्वागत करना यही कार्यक्रम निर्धारित था इस अवसर पर विद्यालय प्रधान के द्वारा तथा वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार के द्वारा महान व्यक्ति का जीवन परिचय दिया गया प्रथम घंटे में हिंदी के अध्याय की रीडिंग करवाई गई। गृह कार्य का आकलन कर प्रथम तीन के नाम श्यामपट्ट पर दिखाए गए। बच्चों में भी इसको लेकर उत्साह देखा गया। मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सरकारी विद्यालयों में 23 से 27 जून, 2025 तक कक्षा 1 से 8 के सभी विद्यालयों में 'स्वागत सप्ताह' मनाने का निर...