औरंगाबाद, जून 25 -- अंबा, संवाद सूत्र। ग्रीष्मावकाश के बाद कुटुंबा प्रखंड के स्कूलों में स्वागत सप्ताह के आयोजन का दौर जारी है। इस क्रम में प्रतिदिन अलग-अलग तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वागत सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को राजकीय मिडिल स्कूल चंदौत स्कूल परिसर को गणित एक्सप्रेस थीम के तहत आकर्षक ढंग से सजाया गया। प्रेरणादायक गीतों की मधुर धुनों के बीच बच्चों ने गणित से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अनूठे आयोजन ने न केवल बच्चों में गणित के प्रति रुचि जगाई, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्रदान किया। गणित एक्सप्रेस के तहत स्कूल को रंग-बिरंगे चार्ट्स, गणितीय मॉडलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया। गतिविधियों में विद्यार्थियों ने गणितीय पहेलियों, त्वरित गणना और रचनात्मक खेलों के माध्यम से अपनी प्र...