रामपुर, सितम्बर 9 -- बिलासपुर। नगर कीर्तन के लिए सोमवार को बनाए जा रहे स्वागत द्वार पर काम करते समय लोहे का पाइप एचटी लाइन से टकरा गया और उसमें करंट उतर आया। हादसे में छह मजदूर झुलस गए, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। पांचों की स्थिति नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सोमवार की रात लगभग आठ बजे नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी के सामने स्वागत द्वार बनाते हुए छह मजदूरों को अचानक करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। सभी मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से सभी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूरों की स्थिति नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल,...