बलरामपुर, अगस्त 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के नाम से स्वागत द्वार बनाने को लेकर चौरसिया समाज ने तुलसीपुर विधायक को ज्ञापन सौंपा है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने चौरसिया समाज का मांग पत्र स्वीकार करते हुए कहा कि शीघ ही बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के नाम से स्वागत द्वार बनाया जाएगा। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बीआर चौरसिया ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया हमारे समाज के महानायक थे। उन्होंने जीवन भर गरीब व असहाय की भलाई को लेकर कार्य किया है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि चौरसिया समाज के ज्यादातर लोग हमसे जुड़ें हुए हैं। इसलिए हम भी समाज की सेवा एवं उनके सम्मान में पीछे नहीं रहेंगे। शीघ्र ही चौरसिया समाज के पुरोधा, आदर्श व लोक अदालत के जनक स्व बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के नाम से स्वागत द्वार संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ल...