उन्नाव, दिसम्बर 30 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नवाबगंज पक्षी विहार और बड़े होटल्स ने खास इंतजाम किए हैं ताकि युवाओं और परिवारों के लिए यह रात यादगार बन सके। बाजारों में रंग और रौनक: फूल मार्केट और गिफ्ट की दुकानों ने पूरी तरह सजावट कर ली है। विश्वेश्वर दयाल मार्केट में नए ग्रीटिंग कार्ड्स और गिफ्ट आइटम्स की नई रेंज युवाओं को खूब भा रही है। खानपान का स्वाद भी नया पक्षी विहार और हाइवे के ढाबों में नए व्यंजन तैयार हैं। शहर की बेकरी में नए साल के खास केक और मिठाइयाँ युवाओं के लिए पहले ही बुक हो चुकी हैं। बेकरी संचालक अरमान और राहुल दुबे ने बताया कि डिलीवरी गुरुवार को होगी। पर्यटन और एंटरटेनमेंट दिनभर पक्षियों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। शहर के कुछ रेस्टोरेंट में परिवार और दोस्तों के ल...