बदायूं, अगस्त 12 -- बदायूं/सालारपुर, हिटी। बेकाबू तेज रफ्तार कार स्मृतिद्वार से टकरा गई जिसमें बैठे लेखपाल सहित तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने बरेली इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा सोमवार को रात 1.15 बजे उस समय हुआ जब चार दोस्त कार सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाने के बाद उझानी बाईपास स्थित एक होटल पर खाना खाने जा रहे थे ।कार सवार ,लेखपाल हर्षित उर्फ राजा सक्सेना उम्र 35 वर्ष पुत्र मुन्ना बाबू सक्सेना निवासी कल्याण नगर, हर्षित गुप्ता 27 वर्ष निवासी माल गोदाम स्टेशन कॉलोनी बदायूं, तीसरा रूबल पटेल 26 वर्षीय पुत्र यशपाल सिंह निवासी दहेमी, अंकित पुत्र संजीव कुमार उम्र 29 वर्ष चारों दोस्त देर रात साढ़े 12 बजे कार में सवार होकर उझानी बाईपास स्थित होटल पर खाना खाने जा रहे थे जानकारी के अनुसार लेखपाल हर्षित उर्फ राजा सक्सेना की बर्थ...