हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के एक गांव में स्वांस नली में दूध जाने से 4 महीने के बच्चे की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते हुए शव लेकर घर चले गए। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव भगना निवासी नवनीत के चार महीने के बेटे दीपक की सुबह करीब तीन बजे अचानक से हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को उसकी मां ने दूध पिलाया था, जिसके बाद उसकी हालत खराब होते देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। बच्चे को परिजन अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और बच्चे का शव लेकर घर चले गए। डॉक्टर के अनुसार संभवत: बच्चे की स्वांस नली में दूध चलाया गया होगा, जिससे उ...